Dholaa Dhol ma.jiiraa baaje re ... mahabuub mere
- Movie: Fizaa
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Karsan Sargathiya
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Tejpal Kaur
- Actors/Actresses: Hritik Roshan, Jaya Bhaduri, Karisma Kapoor, Sushmita, Neha, Vikran Saluja
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ढोला ढोल म.जीरा बाजे रे ओ
काढ़ी तीजरा घाघरो नजारो बाजे रे हा
महबूब मेरे महबूब मेरे तेरी आँखों से मुझे पीने दे
कुछ दर्द है मेरे सीने में मुझे मस्त महौल में जीने दे
ओ ढोला ओ ढोला ओ ढोला
मुझे मस्त मस्त मुझे मस्त मस्त मुझे मस्त मस्त हो मस्त मस्त
मुझे मस्त मस्त हो मस्त मस्त हो मुझे मस्त मस्त मुझे मस्त मस्त
आँखों में काजल पैरों में पायल
इन अदाओं से मैं करूँ सब को घायल
मह्बूब की मह्बूबा तरसे सच कह दे प्यार ये कब बरसे
मैं तेरी दुल्हन बनने को निकली हूँ सजधज के घर से
महबूब मेरे महबूब मेरे ...
ये नज़र हमारी है बड़ी करारी
समझो वो जीता जिस पे दिल हारी
आ इश्क़ मोहब्बत कर ले तू ये पल ना ठहरेंगे कल को
आ कर पी ले मेरी आँखों से कुछ पता नहीं क्या हो कल को
महबूब मेरे महबूब मेरे ...