Browse songs by

dhita.ng dhita.ng bole

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल:
धितंग धितंग बोले, दिल तेरे लिये डोले
ओ सनम हौले हौले कैसा जादू किये जाये
को:
धितन्ग धितन्ग बोले, दिल तेरे लिये डोले
ओ सनम हौले हौले कैसा जादू किये जाये
ल:
जाने या न जाने, तू माने या ना माने
हम तेरे ही दीवाने है, तू चाहे या न चाहे
को:
जाने या न जाने,तू माने या ना माने
हम तेरे हि दीवाने है, तू चाहे या न चाहे

ल:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
को:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
ल:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये
को:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये

ल:
आये रे आये, आये रे आये
को:
आये रे आये, आये रे आये

ल:
धिनक न धिन धिना, दो दिन का है जीना
ओ सनम तेरे बिना मोसे रहा न जाये
को:
धिनक न धिन धिना, दो दिन का है जीना
ओ सनम तेरे बिना मोसे रहा न जाये

ल:
आँखों के पैमाने, पी ले ओ मस्ताने
जो पिये वोही जाने, अजी कैसे जिये जाये
को:
आँखों के पैमाने, पी ले ओ मस्ताने
जो पिये वोही जाने, अजी कैसे जिये जाये

ल:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
को:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
ल:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये
को:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये

ल:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
को:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये

ल:
आये रे आये, आये रे आये
को:
आये रे आये, आये रे आये

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Srinivas Ganti 
% Date:15 April 2001 
% Comments:LATAnjali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image