dhita.ng dhita.ng bole
- Movie: Aawaz
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Rajendra Kumar, Anwar, Usha Kiran
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल:
धितंग धितंग बोले, दिल तेरे लिये डोले
ओ सनम हौले हौले कैसा जादू किये जाये
को:
धितन्ग धितन्ग बोले, दिल तेरे लिये डोले
ओ सनम हौले हौले कैसा जादू किये जाये
ल:
जाने या न जाने, तू माने या ना माने
हम तेरे ही दीवाने है, तू चाहे या न चाहे
को:
जाने या न जाने,तू माने या ना माने
हम तेरे हि दीवाने है, तू चाहे या न चाहे
ल:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
को:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
ल:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये
को:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये
ल:
आये रे आये, आये रे आये
को:
आये रे आये, आये रे आये
ल:
धिनक न धिन धिना, दो दिन का है जीना
ओ सनम तेरे बिना मोसे रहा न जाये
को:
धिनक न धिन धिना, दो दिन का है जीना
ओ सनम तेरे बिना मोसे रहा न जाये
ल:
आँखों के पैमाने, पी ले ओ मस्ताने
जो पिये वोही जाने, अजी कैसे जिये जाये
को:
आँखों के पैमाने, पी ले ओ मस्ताने
जो पिये वोही जाने, अजी कैसे जिये जाये
ल:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
को:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
ल:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये
को:
कभी तड़पाये, कभी तरसाये
ऐ दिल की लगी तुझको कौन समझाये
ल:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
को:
आये रे आये, प्यार के दिन आये
धड़ धड़ दिल धड़के, नज़र शरमाये
ल:
आये रे आये, आये रे आये
को:
आये रे आये, आये रे आये
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date:15 April 2001 % Comments:LATAnjali