Browse songs by

dhiire se gagarii utaar re meraa dhul dhul jaaye si.ngaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(ओ धीरे से गगरी उतार रे
मेरा धुल धुल जाये सिंगार)-२
ओ धीरे से गगरी उतार

(छल छल छलके मेरी गगरिया
नैनन बरसे धार रे)-२
ज्यूँ ज्यूँ भीगे रे मेरी भीनी चुनरिया
त्यूँ त्यूँ बाढ़े भार रे
मेरा धुल धुल जाये सिंगार
ओ धीरे से गगरी उतार

बन में बोली काली कोयलिया
मन में मची है पुकार
तन में लगी रे मेरे बिरहा की अगिया
जल गया सब गुलज़ार रे
मेरा धुल धुल जाये सिंगार
ओ धीरे से गगरी उतार

(पर्बत पे मेरे पी की नगरिया
नैहर नदिया पार रे)-२
प्राणों से भारी मेरे सिर की गगरिया
जाना है कोस हज़ार रे
मेरा धुल धुल जाये सिंगार
ओ धीरे से गगरी उतार

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Srinivas Ganti
% Date:15 November, 2003
% Comments:LATAnjali series
% Credits: V S Rawat
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image