dhiire dhiire Gam kaa zamaanaa gayaa
- Movie: Khazana
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Nasir Khan, Om Prakash, Madhubala, Gop
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
को: ( धीरे धीरे
धीरे धीरे -२
धीरे धीरे
ग़म का ज़माना गया वो ग़म का ज़माना ) -३
ल: आ धीरे धीरे -२ ग़म का ज़माना गया
हौले हौले -२ समाँ सुहाना आया
को: आ
ल: ( अंखियों ने देखे मीठे सपने
दिल ने कहा आये दिन अब अपने ) -२
ठण्डी हवायें मस्त घटायें
को: झूम के आयें गीत गायें -२
ल: ठण्डी हवायें मस्त घटायें
खिल खिल -२ गईं कलियाँ
को: खिलीं कलियाँ कलियाँ
ल: हँसना हँसाना आया
को: आ
धीरे धीरे -२ ग़म का ज़माना गया
हौले हौले -२ समाँ सुहाना आया
को: आ
ल: ( हँसती लागेंगी अब रतियाँ
होंगी सजन से मन की बतियाँ ) -२
बाँहों में डालेंगे बाँहें
प्यार की होंगी राहें
मिल मिल -२ गये हम तुम
को: मिले हम तुम हम तुम
ल: नया ज़माना आया
को: आ
धीरे धीरे -२ ग़म का ज़माना गया
हौले हौले -२ समाँ सुहाना आया
ल: आ
को: ( धीरे धीरे
धीरे धीरे -२
धीरे धीरे
ग़म का ज़माना गया वो ग़म का ज़माना ) -३