dhanak me.n chaa.Nd nahaayaa to terii yaad aa_ii
- Movie: Dillagee (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Rafique Husain
- Lyricist: Farhat Shahzad, Khalid Shareef
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
धनक में चाँद नहाया तो तेरी याद आई
नशा शराब का छाया तो तेरी याद आई
मेरे लहू में तेरे ख़ाब रक्स करते रहे
मुझे जो साँस भी आया तो तेरी याद आई
घटे जो दिन के उजाले तो दम घुटा मेरा
बढ़ा जो शाम का साया तो तेरी याद आई
मैं तुझको हार चला था गये ज़माने को
ख़ुशी ने दिल जो दुखाया तो तेरी याद आई
किसी को चोट लगी जब भी दिल मेरा तड़पा
कोई किसी ने सताया तो तेरी याद आई
किसे बताऊँ के गुज़री है ज़िंदगी कैसे
जहाँ में कोई भी भाया तो तेरी याद आई