Dhalatii jaa_e raat kah le dil kii baat
- Movie: Razia Sultana
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Lachchhi Ram
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Agha, Nirupa Roy, Leela Mishra, N A Ansari, Jayraj, Kamran, M Kumar
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : ढलती जाए रात कह ले दिल की बात
शमा-परवाने का न होगा फिर साथ
ढलती जाए रात ...
आ : मस्त नज़ारे चाँद सितारे रात के मेहमाँ हैं ये सारे
उठ जाएगी शब की महफ़िल नूर-ए-सहर के सुनके नक्कारे
र : हो न हो दुबारा मुलाक़ात
ढलती जाए रात ...
नींद के बस में खोई-खोई कुल दुनिया है सोई-सोई
ऐसे में भी जाग रहा है हम-तुम जैसा कोई-कोई
आ : क्या हसीं है तारों की बारात
र : ढलती जाए रात ...
आ : जो भी निग़ाहें चार है करता उसपे ज़माना वार है करता
र : हूँ राह-ए-वफ़ा का बन के राही फिर भी तुम्हें दिल प्यार है करता
आ : बैठा ना हो ले के कोई घात
र : हूँ ढलती जाए रात ...
