Browse songs by

Dhalakii jaaye chu.Ndariyaa hamaarii ho raam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ढलकी जाये चुँदरिया हमारी हो राम -२
पी से मिल के बहकने के दिन आये हो -२
ढलकी जाये

जैसे ठण्डी पवन बन के प्यार आ गई -२
जैसे चुपके से बन में बहार आ गई
फूल बन के
हो फूल बन के महकने के दिन आये हो

ढलकी जाये चुँदरिया हमारी हो राम
ढलकी जाये

मैं तो सपनों की बगिया में डोलूँगी रे -२
बन की बन के कोयलिया मैं बोलूँगी रे
डाली डाली
हो डाली डाली चहकने के दिन आये हो

ढलकी जाये
ढलकी जाये चुँदरिया हमारी हो राम
पी से मिल के बहकने के दिन आये हो
ढलकी जाये

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image