Browse songs by

Dhal chukii shaam\-e\-Gam muskaraa le sanam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ढल चुकी शाम-ए-ग़म मुस्करा ले सनम
इक नई सुबह दुनिया में आने को है
प्यार सजने लगा साज बजने लगा
ज़िन्दगी दिल के तारों पे गाने को है
ढल चुकी शाम-ए-ग़म ...

आज पायल भी है नग़्मा-ए-दिल भी है
रंग-ए-उल्फ़त बहारों में शामिल भी है
आ गई है मिलन की सुहानी घड़ी
वक़्त की ताल पे ( नाचती है ख़ुशी ) -२
घुँघरुओं की सदा रंग लाने को है
ढल चुकी शाम-ए-ग़म ...

झूमते आ रहे हैं ज़माने नए
हसरतें गा रही हैं तराने नए
आज दिल की तमन्ना निकल जाएगी
गीत होगा वही ( लय बदल जाएगी ) -२
इक नया राग क़िस्मत सुनाने को है
ढल चुकी शाम-ए-ग़म ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image