dhakkaa lagaa bhukkaa, khaayegaa re mukkaa
- Movie: Yuva
- Singer(s): A R Rahman, Mehboob, Karthik
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Mehboob
- Actors/Actresses: Kareena Kapoor, Rani Mukherjee, Abhishek Bachchan, Ajay Devgan, Vivek Oberoi, Esha Deol
- Year/Decade: 2004, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ युवा, युवा -२
ओ
( धक्का लगा भुक्का
खायेगा रे मुक्का ) -२
हट जाओ, हट जाओ रे -३
हट -७
( धक्का लगा भुक्का
खायेगा रे मुक्का ) -२
( बन जा रे, बन जा, मशाल-ए-राह
ओ युवा, युवा
ओ युवा ) -२
( धक्का लगा भुक्का
खायेगा रे मुक्का ) -२
हट जाओ, हट जाओ हट जाओ रे -३
हट -७
ओ युवा, युवा
युवा
हम अलबेले, बड़े मनचले
धुन जो लगी, तो चले हम चले
चाहे फिर कोई
यूँ ही किसी दुनिया के कामों में हाथ मिलाये ना
संग जाये ना
कि दम में जो दम है
तो अपना ही दम है, क़सम से
किसी पे भरोसा हम करते नहीं
किसी के लिये हम रुकते नहीं
किसी को तो हम कभी छेड़ें नहीं
कोई हमें छेड़े तो छोड़ते नहीं
हो
आ जा -५
आ जा
( धक्का लगा भुक्का
खायेगा रे मुक्का ) -२
भनक नई है, अंग नये हैं
डगर नई है, राही नये हैं
और जो हैं कल के
वो आते-जाते, यहाँ-वहाँ बीच में ऐसे ही
आयें न, राह कटें ना
हमसे मिली ना जो बातें तो मुँह बंद रखो ना
क्षमा करना लगे बात बुरी
बोली बुरी तो है बात खरी
गाड़ी अपनी दे के झंडी हरी
रोके कोई तो छोड़े पटरी
ओ युवा -५
( धक्का लगा भुक्का
खायेगा रे मुक्का ) -२
हट जाओ, हट जाओ रे -३
हट -७
( धक्का लगा भुक्का
खायेगा रे मुक्का ) -२
( बन जा रे, बन जा, मशाल-ए-राह
ओ युवा, युवा
ओ युवा ) -४