dhak dhak dhak, jiyaa kare dhak
- Movie: Sazaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Dev Anand
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

धक धक धक जिया करे धक
अखियों में अखियाँ डालके न तक
सुनो री ओ गोरी तू ने चोरी चोरी
दिल की कहानी आँखों की ज़बानी
कह दी बलम से अपने सनम से
झुकी झुकी अखियों से होता है शक़
अखियों में अखियाँ डालके न तक
युँ न शरमाओ जी ज़रा खुल जाओ जी
छोड़ो जी छोड़ो मुखड़ा न मोड़ो
हमसे भी थोड़ी थोड़ी अखियाँ मिलाओ जी
देखें भला करोगे ये ज़िद्द कब तक
अखियों में अखियाँ डालके न तक
सच सच कहो बात! कहो बात! कैसी हुई मुलाक़ात? मुलाक़ात?
जानते हो कब से ? कब से? कि अब से
हम से छुपाओगे तो बचके न जाओगे
आगे तुम पीछे हम जाओगे थक
अखियों में अखियाँ डालके न तक
धक धक धक जिया करे धक
अखियों में अखियाँ डालके न तक
Comments/Credits:
% Transliterator: Vandana Venkatesan
