Browse songs by

dhak dhak dhak dhak dil dha.Dake

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


धक धक धक धक दिल धड़के
दिल धड़के रे बाबा दिल धड़के
तन जले हाँ हाँ मन जले शोला भड़के

अरे शोला क्या अपुन अंगारा है अंगारा
खाली फूंक में जल जाएगी क्या चल फूट
नरम लबों से आजा तेरे होंठों को चूमूं
होश में ना रहे दामन से तेरे झूमूं
कुछ हो यहां सनम आँख मेरी फड़के
धक धक धक धक दिल ...

मन्द हवा का झोंका अंगों में आग लगाए
प्यास की आंच मेरे बदन को जलाए
प्यास बुझा गले से लगा प्यासा दिल तड़पे
धक धक धक धक दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image