dha.Dake meraa dil, mujhako ... bachapan yaad aaye
- Movie: Babul
- Singer(s): Chorus, Shamshad Begum
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Munavvar Sultana, Amar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

श : ( धड़के मेरा दिल मुझको जवानी राम क़सम न भाये
बचपन याद आये
को : हो बचपन याद आये ) -२
श : हो ओ ओ
को : हो ओ ओ
श : रुम-झुम आई है आई है
श : हो ओ
को : रुम-झुम आई है आई है
श : हो ओ
सावन की रुत अलबेली
को : सावन की रुत अलबेली
श : बादल गरजे बिजली चमके
को : बादल गरजे बिजली चमके
श : कैसे रहूँ मैं अकेली
को : कैसे रहूँ मैं अकेली
श : हो कैसे रहूँ मैं अकेली
कौन सुने बालम बिन दिल की बात कही न जाये
बचपन याद आये
को : हो बचपन याद आये
श : हो ओ
को : ओ ओ
श : एक तो ठण्डी पवन चले, पवन चले
हो ओ ओ ओ
को : एक तो ठण्डी पवन चले, पवन चले
श : हो ओ
और दिल खाये हिचकोले
को : और दिल खाये हिचकोले
श : दूजे मुण्डेरे कागा बोले
को : दूजे मुण्डेरे कागा बोले
श : सुन के मेरा मन डोले
को : सुन के मेरा मन डोले
श : हो सुन के मेरा मन डोले
बल-बल जाऊउँ कागा पर जो पी का सन्देसा लाये
बचपन याद आये
को : हो बचपन याद आये
श : धड़के मेरा दिल मुझको जवानी राम क़सम न भाये
बचपन याद आये
को : हो बचपन याद आये
