dha.Dakane lagataa hai meraa dil tere naam se
- Movie: Dil Tera Diwana
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Mala Sinha, Mehmood
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

धड़कने लगता है मेरा दिल तेरे नाम से
ऐसा लगता है अब हम गये काम से -२
ध ध ध धड़कने लगता ...
मेरे दिल में जब से टूटा तेरे नैन का तीर
दिल में रहकर बन गया वो तो मेरी ही तस्वीर
नींद नहीं आती है मुझे आराम से
धड़कने लगता ...
तेरी बातें तेरे किस्से रहते हैं हरदम
महफ़िल हो या वीराना हो या कोई मौसम
डरते नहीं हैं हम इश्क़ के अंजाम से
ऐसा लगता है ...
