Browse songs by

dha.Dakane lagataa hai meraa dil tere naam se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


धड़कने लगता है मेरा दिल तेरे नाम से
ऐसा लगता है अब हम गये काम से -२
ध ध ध धड़कने लगता ...

मेरे दिल में जब से टूटा तेरे नैन का तीर
दिल में रहकर बन गया वो तो मेरी ही तस्वीर
नींद नहीं आती है मुझे आराम से
धड़कने लगता ...

तेरी बातें तेरे किस्से रहते हैं हरदम
महफ़िल हो या वीराना हो या कोई मौसम
डरते नहीं हैं हम इश्क़ के अंजाम से
ऐसा लगता है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image