Browse songs by

dha.Dakaa o dil dha.Dakaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


धड़का ओ दिल धड़का
गुज़रा गली से तेरे-मेरे सपनों वाला लड़का

मैने भी देखा उसने भी देखा
आँखों ही आँखों में हुईं बतियाँ
एक भूल हुई पता भी न पूछा
कैसे अब तो लिखूँ पतियाँ
धड़का ओ दिल ...

होगा मिलन कब मैं तो न जानूँ जान-ए-मन रसिया
उनकी लगन में गाती रहूँगी आए न मन-बसिया
धड़का ओ दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image