Browse songs by

Dhaa_ii axar prem ke ji.nd maahiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

जिंद माहिया जिंद माहिया मेरे ढोल सिपाहिया
पल भर में जादू क्या हो गया है जिंद माहिया
क्या मैने पाया है क्या खो गया है जिंद माहिया
शर्म सी आए कैसे बताऊं
तू पढ़ ले सजन मेरी आँखों में
ढाई अक्षर प्रेम के ढाई अक्षर प्रेम के जिंद माहिया

रुत ने सजाई फूलों की डोलियां
बोलो तुम भी बोलो कुछ मीठी बोलियां
हँसे क्यूं काजल उड़े क्यूं आँचल मौसम को सब है पता
जाने किधर से छुप के नज़र से दिल पे कोई लिख जाए
ढाई अक्षर प्रेम के ...

तड़पाना घबराना शरमाना इश्क़ है
दिलबर की चाहत में मर जाना इश्क़ है
कोई ना जानें ये सब दीवानें इश्क़ ने है सबको मारा
आग में जल गया इक परवाना कहके जलती शमा से
ढाई अक्षर प्रेम के ...

प्रेमी सारे मांगें दुआएं प्यार की
मंदिर से भी आएं सदाएं प्यार की
मेरी धड़कन में तेरे भी मन में मूरत बसी प्यार वाली
दिलवालों की इन रस्मों को कसमें बनके निभाएं
ढाई अक्षर प्रेम के ...

दिल के टुकड़े बिखरे दामन में फूट के
मर जाऊँ अब तेरी बाहों में टूट के
रहा ना जाए सहा ना जाए आज के जी भर के रो लें
लगन लगाई अगन लगाई रूह में प्यास जगाएं
ढाई अक्षर प्रेम के ...

आंखों में बसा है बस चेहरा यार का
सांसों पे है मेरी अब पहरा यार का
दीवाने आजा हो आजा आजा हाय आए बड़ी याद तेरी
बन गई तेरी प्रेम दीवानी ऐसा पाठ पढ़ाएं
ढाई अक्षर प्रेम के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image