Browse songs by

dhaaginaa tinak dhin ... jab tak ye sa.nsaar nachaa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : ( धागिना तिनक धिन ) -२ ता थैया
( धागिना तिनक धिन ) -३ वाह भैया
जब तक ये संसार नचाए जब तक ये संसार
जब तक ये संसार नचाए झूम-झूम के नाचे जा
धागिना तिनक धिन ...

अरे वाह मेरे बाँके नाचो इसी लटक से
लचकाओ रे कमरिया हो ज़रा और मटक के
जग तुझपे हँसे तो चल सर को झटक के
ज़रा और मज़े से प्यारे ठुमक-ठुमक के
सर पर टोपी लाल सजाए सर पर टोपी लाल
सर पर टोपी लाल सजाए मूँछ तान के नाचे जा
धागिना तिनक धिन ...
ऊ : धागिना तिनक धिन ...

मु : पग देख रुके ना चाहे बहे पसीना
हो तेरी राह तके है कहीं कोई हसीना
सपनों में बसर हो चाहे कई महीना
शिक़वा मत करियो प्यारे यही है जीना
जब तक पग बेताल न जाए यूँ ही उमर भर नाचे जा
दो : धागिना तिनक धिन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image