Browse songs by

des parades, are Kushiyaa.N yahii.n pe mile.ngii hame.n re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


देस परदेस,
अरे खुशियाँ, यहीं पे, मिलेंगी हाँ मेरे
अपना है अपना, ये देस परदेस

वही पुराने हैं
वही पुराने हैं, सारे फसाने, नया है लेकिन जहाँ
अरे रस्ते नये हैं, ये मन्ज़िल नई है,
लेकिन वही आसमाँ
तेरा ना मेरा, अपना है अपना
ये देस परदेस

अकेला नहीं हूँ मैं
अकेला नहीं हूँ मैं, तेरे बिना, संग मेरे तेरी याद है
मिलकर खिलें फूल हर रंग के, बस यही मेरी फरियाद है
सपना है सपना
ये देस परदेस...

Comments/Credits:

			 % Credits: Yashesh Bhatia
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image