der se aanaa jaldii jaanaa ai saahab ye Thiik nahii.n
- Movie: Khalnaayak/ The Villain
- Singer(s): Alka Yagnik, Manhar Udhas
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sanjay Dutt, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

देर से आना जळी जाना ऐ साहब ये ठीक नहीं
रोज बहाना एक बनाना चाहने वालों को तड़पाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं
खाली हाथ मैं क्या आता इसलिए देर से आया हूँ
झुमके कंगना गजरा पायल इतनी चीज़ें लाया हूँ
बातों से दिल को बहलाना
चाहने वालों को तड़पाना ...
शिकवा और शिकायत है आदत आप हसीनों की
छुट्टी ले कर आऊंगा मैं अगली बार महीनों की
जाने दो मुझको है जाना सरकारी नौकर को सताना
ऐ साहब ये ठीक नहीं ...
फिर ऐसा तुम मत करना वरना मैं नहीं बोलूंगी
खिड़की से देखूंगी तमाशा दरवाज़ा नहीं खोलूंगी
हो जाऊंगा मैं दीवाना
चाहने वालों को तड़पाना ...
