der lagii aane me.n tumako shukr hai phir bhii aa_e to
- Movie: Vijaypath
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Tabu, Ajay Devgan
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
तुम जो न आते हम तो मर जाते क्या हम अकेले ज़िंदा रहते
तुमसे कहें क्या जो बीती दिल पे दर्द-ए-जुदाई सहते सहते
आज हमारे प्यासे दिल पे बनके बादल तुम छाए तो
देर लगी आने में तुमको ...
बेताब दिल था बेचैन आँखें खुद से खफ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी पागल हमें लोग कहने लगे थे
अब इक पल भी बिछड़ें न हम तुम वक़्त अगर रुक जाए तो
देर लगी आने में तुमको ...