dekho qasam se, qasam se, kahate hai.n tumase haa.N
- Movie: Tumsa Nahin Dekha
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Ameeta
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
देखो क़सम से क़सम से
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे हाथ मलोगे
रुठ के हमसे हाँ
रात है दीवानी
मस्त है फ़िज़ाएं
चांदनी सुहानी
सर्द है हवाएं
तुम भी अकेले हम भी अकेले
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे हाथ मलोगे
रुठ के हमसे हाँ
क्या लगाई तुमने
ये क़सम क़सम से
लो ठहर गये हम
कुछ कहो भी हम से
तनके न चलिये बनके न चलिये
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे हाथ मलोगे
रुठ के हमसे हाँ
हाय
Comments/Credits:
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu) % Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)