Browse songs by

dekho prem luTere ... mujhe tuune jo dekhaa to lagaa kaisaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


देखो प्रेम लुटेरे के भेस माँ ओ
आया रमता जोगी महारा देस माँ ह ओ ओ ओ

( दिल जी ये दिल थारा ले गया
मीठा-मीठा दर्द सा दे गया ) -४

अ : मुझे तूने जो देखा तो लगा कैसा
सो : मैं दीवाना तेरा बना तब से ओ तेरा बना तब से
अ : ओ क्या कह दिया तूने क्या कह दिया
बस में ना मेरा जिया

सो : मुझे तूने जो देखा तो लगा कैसा
अ : मैं दीवानी तेरी बनी तब से हाय तेरी बनी तब से
सो : हो क्या कह दिया तूने क्या कह दिया
बस में ना मेरा जिया

हो ओ ओ
ओ ओ ओ
नि सा धा मा पा मा गा रे मा गा
सा नि धा पा मा गा रे मा पा

अ : आया है मौसम जवाँ तेरी-मेरी प्रीत का
छोड़ूँ ना दामन मैं अपने सजन मीत का
सो : सुन के ये तेरी मनचाही बातें जाने कहाँ खो गया
अ : ये बेचैनी बढ़ी कैसे बता दे ना

सा सा सा सा

सा रे मा मा
सो : दुनिया सजी है मेरी सजनी तेरे नाम से
तेरे लिए बावरा हो पागल है मन शाम से
अ : यूँही मुझे तू चाहे हमेशा रब से मेरी है दुआ
सो : क़सम ले-ले क़सम दे-दे न बिछड़ेंगे
अ : मैं दीवानी तेरी बनी कब से हाय तेरी बनी कब से
सो : हो क्या कह दिया तूने क्या कह दिया
बस में ना मेरा जिया
अ : मुझे तूने
सो : जो देखा तो
अ : लगा कैसा

( दिल जी ये दिल थारा ले गया
मीठा-मीठा दर्द सा दे गया ) -२

Comments/Credits:

			 % Producer: Rubberband Films, Vishal Nihalani, Director: Apoorva Lakhia
% Audio: Sony Music Entertainment (India) Pvt Ltd. www.sonymusic.co.in
% Cassette: 512195-4, Cost: Rs 50/-, CD: Sony 512195-2, Cost: Rs 99/-
% Site: www.msamdthemovie.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image