dekho meraa janaazaa nikalaa merii jaan kii nikalii Dolii
- Movie: Mar Mitenge
- Singer(s): Kishore Kumar, Anuradha Paudwal
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shakti Kapoor, Amrish Puri, Jeetendra, Mithun, Madhavi, Bhanupriya
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अरी अरी अरी अरी तेरा सत्यानश अरे मेनी अरी लड़की ये तूने क्या किया
अरे मुझ लड़के को तन्हा मझधार में
छोड़ कर तू अकेले किनारे पर उछल पड़ी
बेवफ़ा बेरहम बेमुरव्वत तेरी ये हिम्मत
देखो मेरा जनाज़ा निकला मेरी जान की निकली डोली
दुल्हन ने लगाई मेंहदी मेरे खून से खेली होली
हो देखो मेरा जनाज़ा ...
कोई शगुन बुरा करो छींके मारो
इसके रास्ते से काली बिल्लियां गुज़ारो
ताने मारो और यारों करी सपोये होए
आगे डोली चले तो पीछे काला कुत्ता रोए
कोई कैंची बजाओ करो उल्टी चारपाई
ये है बड़ी बेवफ़ा ये है बड़ी हरजाई
शादी किसी और से कर ली खेली मुझसे आँख मिचौली
ओ देखो मेरा जनाज़ा ...
जिसने रिश्ता कराया मर जाये वो कमीना कमीना
हाय हाय मरके भी चैन वो पाए कभी ना
ओ रब्बा रस्ते में कोई शमशान आ जाए
शमशान नहीं तूफ़ान तूफ़ान आ जाए
दूल्हा घोड़े से गिरे उसकी टांग टूट जाए
मांग रब से दुआएं कोई बम फट जाए
डोली छोड़ के कहार भाग जाए इस शहर में चल जाए गोली
हो देखो मेरा जनाज़ा ...
मेरा नाम कहीं तू बदनाम न करना
तेरे साथ है जीना तेरे साथ है जीना
मेरा नाम कहीं ...
मैने तुझसे मज़ाक किया साजन प्यारे
तेरे साथ लड़े हैं मेरे नैन कंवारे
आँसू पोंछ ले ये रुमाल तू मेरा
मैं हूँ सोनी तेरी महिवाल तू मेरा
जिस दिन मैने तुझको देखा मैं तो तेरी हो ली
मेरी डोली जाएगी तेरे आंगन ओ हमजोली
जिये सोणियो जिये तेनूं मेरी पत रख दी तेरा जवाब नहीं