Browse songs by

dekho mai.nne dekhaa hai yah ik sapanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ: देखो मैं ने देखा है यह इक सपना
फूलों के शहर में है घर अपना
क्या समा है तू कहाँ है
ल: मैं आई आई आई आई
अ: आ जा
ल: कितना हसीन है यह इक सपना
फूलों के शहर में है घर अपना
क्या समा है तू कहाँ है
अ: मैं आया आया आया आया
ल: आ जा

अ: यहाँ तेरा मेरा नाम लिखा
ल: रस्ता नहीं यह आम लिखा है
अ: हो, यह है दरवाज़ा तू जहाँ खड़ी है
ल: अन्दर आ जाओ सर्दी बड़ी है
अ: यहाँ से नज़ारा देखो पर्वतों का
ल: झाँकूँ मैं कहाँ से कहाँ है झरोखा
अ: यह यहाँ है, तू कहाँ है
ल: मैं आई आई आई ...

ल: अच्छा यह बताओ कहाँ पे है पानी
अ: बाहर बह रहा है झरना दीवानी
ल: बिजली नहीं है यही इक ग़म है
अ: तेरी बिंदिया क्या बिजली से कम है
ल: छोड़ो मत छेड़ो बाज़ार जाओ
अ: जाता हूँ जाऊँगा पहले यहाँ आओ
शाम जवाँ है तू कहाँ है
ल: मैं आई आईइ आई ...

ल: कैसी प्यारी सी है यह छोटी सी रसोई
हो हम दोनों हैं बस दूजा नहीं कोई
इस कमरे में होंगी मीठी बातें
अ: उस कमरे में गुज़रेंगी रातें
ल: यह तो बोलो होगी कहाँ पे लड़ाई
अ: मैं ने वह जगह ही नहीं बनाई
प्यार यहाँ है तू कहाँ है
ल: मैं आई आई आई ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: David Windsor 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Date: 11/02/1996
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image