dekho maane nahii.n ruuThii hasiinaa
- Movie: Taxi Driver
- Singer(s): Asha Bhonsle, Jagmohan Bakshi
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Kalpana Kartik
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज : ओ देखो माने नहीं
( देखो माने नहीं रूठी हसीना
न जाने क्या बात है
आ : आये साजन के मुँह पे पसीना
न जाने क्या बात है ) -२
ज : दिर दिर दिर
आ : डर डर ड ड
ज : पूछो किस कारन हुई ये लड़ाई
आ : इसका बालम होगा हरजाई
ज : ओ हो ज़रा रुक जायें सुन ले सफ़ाई
आ : कहती है गुरी मैं बाज आई
माने नहीं
ज : ओ देखो माने नहीं रूठी हसीना
न जाने क्या बात है
आ : हो ओ ओ
आये साजन के मुँह पे पसीना
न जाने क्या बात है
ज : काहे कोई उतरा है दिल से किसी के
आ : आया होगा रात को पी के
ज : क्या कहा पी के
आ : हाँ
आया होगा रात को पी के
ज : ऐसे कैसे बीतेंगे दिन ज़िन्दगी के
आ : आहें भर कर आँसू पी के
माने नहीं
ज : ओ देखो माने नहीं रूठी हसीना
न जाने क्या बात है
आ : आये साजन के मुँह पे पसीना
न जाने क्या बात है
ज : देखो बेचारा सजन रोता है
आ : अब पछताये क्या होता है
ज : मिलें दिल-दिल से तो प्यार खोता है
आ : दिल मिलना मुशक़िल होता है
माने नहीं
ज : ओ देखो माने नहीं रूठी हसीना
न जाने क्या बात है
आ : आये साजन के मुँह पे पसीना
न जाने क्या बात है
ज : देखो माने नहीं रूठी हसीना
न जाने क्या बात है
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
