dekho jo palaT ke jiyaa meraa bhaTake
- Movie: Zameer
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Shilpa Shetty, Shakti Kapoor, Paresh, Kader, Sanjay Kapur, Laxmikant Berde
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
देखो जो पलट के जिया मेरा भटके
ज़रा बच बच के मारे जो तू झटके
गोरिया तू कमर जब लचकाए कयामत आ जए
गोरी गोरी बाहें गोरे गोरे होंठ मेरे तो हैं फूल से
छूने तो दे आज इन्हें मुझे भूल से
दूंगी मैं एक रोज तुझको मुफ़्त का गहना
अब नहीं मुमकिन है जानां दूर यूं रहना
बाबू ज़रा हट के जिया मेरा भटके
ज़रा बच बच के ...
कोई नहीं नींद आई नहीं रात में
खो रहा मैं भी जान-ए-जानां तेरी बात में
होश में कैसे रहें हम ऐसे आलम में
कली जब चटके जिया मेरा भटके
ज़रा बच बच के ...