dekho chho.D ke kis raste ... nahii.n saamane ye alag baat hai
- Movie: Taal
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Aishwarya Rai, Akshaye Khanna
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

देखो छोड़ के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते वापस मेरे दिल को आते हैं
नहीं सामने, ये अलग बात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है
तेरा नाम मैं ने लिया है यहाँ
मुझे याद तू ने किया है वहाँ
(बड़े ज़ोर की आज बरसात है) - २
मेरे पास है ...
बिछड़के भी मुझसे जुदा तो नहीं
ख़फ़ा है मगर बेवफ़ा तो नहीं
(मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है) - २
मेरे पास है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Achyut Joshi (achyut.joshi@duke.edu) % Date: July 26, 1999
