Browse songs by

dekho bijalii Dole bin baadal kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


देखो बिजली डोले बिन बादल की -२
चम-चम चमके माथे की बिन्दिया
छनन-छनन धुन पायल की
देखो बिजली डोले ...

रंग रुपहला जलवे सुनहरे -२
ठहरें तो कैसे पग नहीं ठहरें
झलक दिखाते हुए कई बल खाए
डारे नज़र हल्की-हल्की
देखो बिजली डोले ...

गिरती-स.म्भलती चली मतवारी -२
हँस के उछल पड़ी जैसे चिन्गारी
गिरी कब दिल पे गई कब दिल से
दुनिया रही रे अँखियाँ मलती
देखो बिजली डोले ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image