Browse songs by

dekho aayaa ye kaisaa zamaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : देखो आया ये कैसा ज़माना -२
ये दुनिया अजायबखाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
को : देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
ये दुनिया अजायबखाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना

ल : काली घोड़ी पे बैठ के
कल हम गये बज़ार
अरे तेल तो देखा था पहले से
और देखी तेल की धार
जो कुछ देखा देख के हमको
अरे जो कुछ देखा देख के हमको
याद आये सिरीरामा रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
को : देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना, ज़माना ओ हो हो

ल : आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना

चोर की चौकीदारी देखी
और अंधों की ठकुराई
देखे बगुला भगत हज़ारों
गुप-चुप करें सफ़ाई
मांगें भीख करोड़िमल जी
दमड़ीलाल धनवाना
देखो आया ये कैसा ज़माना
को : देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना, ज़माना ओ हो हो

ल : आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना

सब क़ुदरत का खेल है भाई
कह गये दास कबीर
रोज़ बदलती है ये दुनिया
और बदले हर तक़दीर
जिसकी नज़र कभी न बदले
अरे इसकी नज़र कभी न बदले
है लाखों में वही सयाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
को : देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना, ज़माना ओ हो हो

ल : आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ये दुनिया अजायबखाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image