dekhaa terii mast nigaaho.n me.n nashaa hai adaa hai
- Movie: Khiladi
- Singer(s): Udit Narayan, Sapna Mukherjee
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Anwar Sagar
- Actors/Actresses: Johny Lever, Akshay Kumar, Ayesha Jhulka, Deepak Tijori, Tinu Anand, Sabeeha
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

देखा तेरी मस्त निगाहों में नशा है अदा है मोहब्बत है हो
आजा मुझे बाहों में ले ले रुत ये गज़ब है क़यामत है
धड़कनें तेज़ हो जाने दो प्यार में होश खो जाने दो
देखा तेरी मस्त निगाहों में ...
ये हुस्न और ये मस्तियाँ छाने लगी हैं मदहोशियाँ
उफ़ दो दिलों के साज पर गाने लगी हैं खामोशियाँ
अपनी ज़ुल्फ़ों की खुश्बू उड़ा और मुझको दीवाना बना
देखा तेरी मस्त निगाहों में ...
रुसवाइयों से डरता है मन अच्छा नहीं दीवानापन
तुमने मुझे क्यों छू लिया काँप उठा मेरा बदन
यूं न देखो मुझे ओ सनम डगमगाने लगे हैं कदम
देखा तेरी मस्त निगाहों में ...
शोखी है गज़ब की शरारत है कैसे तेरी बाहों में आऊं मैं
रूप ये सनम की अमानत है
प्यार यूं ना जताओ सनम शर्म आती है जाओ सनम
देखा तेरी मस्त निगाहों में ...
सुन ये समा कहता है क्या रुसवाइयों को भूल जा
दिल को सनम समझा ज़रा यूं न मेरे नज़दीक आ
आँख झुकने लगी है मेरी सुन के बातें ये जादू भरी
देखा तेरी मस्त निगाहों में ...
