Browse songs by

dekhaa maamaa ... maan lo tum meraa kahanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


देखा मामा जितनी की शादियां उतनी हुई बरबादियां
अब तो full stopहै ना

ओ भांजे ये वो लड्डू है जो खाए वो पछताए जो न खाए वो भी पछताए
तेरा मामा हूँ लेकिन अब मामा नहीं बनने वाला भांजे

ऐ मामा हाँ भांजे
कुछ बोलो ऐ सुनो
मान लो तुम मेरा कहना ऐसी कुड़ियों से बच के रहना
जो कहती हैं शादी करो करके मरो हाँ
मान लो तुम मेरा कहना
ऐ मामा ...

हो जाल मोहब्बत का ये पहले बिछाती हैं
फिर उड़ते पंछी को ये पिंजरे में लाती हैं हाँ
छोड़ो हे हम क्या अनाड़ी हैं कह दो अरे हम भी शिकारी हैं
ऐ मामा ...

तुम कहो जो मामा हमको वो करना है
शादी वादी करके क्या हमको मरना है हाइँ
हाँ भंवरे हम तो हज़ारों के आशिक़ हम तो सितारों के
ऐ मामा ...

ठीक जा रहे हो बच्चे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image