dekhaa ek Kvaab to ye silasile hue
- Movie: Silsilaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: Shiv-Hari
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Rekha, Amitabh Bachchan, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए
दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए
ये ग़िला है आप की निगाहों में
फूल भी हों दर्मियां तो फ़ासले हुए
देखा एक ...
मेरी साँसों में बसी ख़ुशबू तेरी
ये तेरे प्यार की है जादुगरी
तेरी आवाज़ है हवाओं में
प्यार का रँग है फ़िज़ाओं में
धड़कनों में तेरे गीत हैं खिले हुए
क्या कहूँ के शर्म से हैं लब सिले हुए
देखा एक ख़्वाब ...
मेरा दिल है तेरी पनाहों में
अब छुपा लूँ मैं तुझे बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक रोशनी है राहों में
कल अगर न रोशनी के काफ़िले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए
देखा एक ख़्वाब ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 06/03/1996