Browse songs by

dekh mausam kah rahaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


देख मौसम कह रहा है बाँहों में आ के मेरी झूल जा
मान न मान मेरी जाँ मौसम की तो मान भी जा

छोड़ भी दे मुँह बनाना
ये भी ज़रा मान ले आज चोरी-चोरी तू दिल में लगाना

अब तो तू कैसे-कैसे रंग-रूप दिखाए
तेरे प्यार से पिया रे बाज आए
हे आजा रे आजा रहने भी दे
तू काहे तीखे-तीखे नखरे दिखाए
लगी दिल की मेरी काहे को बढ़ाई
ज़िन्दगी
प्यार के दिन यूँ ही न जाएँ बीत रे

मेरी बातों में तेरी मुझको तो डर है
आते-जाते न आ जाऊँ
फिर क्या होगा ये भी सोच घबराऊँ
है सुन महकी-महकी साँसों में तेरी
अपनी ठण्डी साँसें आ मिलाऊँ
ऐ प्यार यही तो कैसे समझाऊँ
उन्हें मान ले मान जाऊँ
जान-ए-जाँ मेरी हर बात को
क्या कहेगा
देख मौसम कह ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image