dekh lii terii Kudaaii bas meraa dil bhar gayaa
- Movie: Kinare Kinare
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Nyay Sharma
- Actors/Actresses: Dev Anand, Meena Kumari, Chetan Anand, Madhu, Ravikant
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

देख ली तेरी खुदाई, बस मेरा दिल भर गया
तेरी रह्मत चुप रही, मैं रोते-रोते मर गया
वो बहारें नाच उठी थीं, झूम उठी थीं बदलियाँ
अपनी क़िस्मत याद आते ही मेरा दिल डर गया
मेरे मालिक क्या कहूँ, तेरी दुआओं का फ़रेब
मुझ पे यूँ छा गया, कि मुझको घर से बेघर कर गया
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 04/15/1997
