Browse songs by

dekh kar dilaqashii zamaane kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


देखकर दिलक़शी ज़माने की
आरज़ू है फ़रेब खाने की

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझको आदत है मुस्कुराने की

ज़ुल्मतों से न डर के रस्ते में
रोशनी है शराबख़ाने की

आ तेरे गेसुओं को प्यार करूँ
रात है मशलें जलाने की

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image