Browse songs by

deke lahuu ... merii maa.N mujhako bhagavaan lage

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


देके लहू अपनी ममता का तूने मुझे पाला
हर पल मेरे दुःख पे आके सुख का आंचल डाला
कभी मंदिर कभी पूजा कभी पूजा का वरदान लगे
मेरी माँ मुझको भगवान लगे

कभी तुलसी की रामायण कभी गीता का ज्ञान लगे
मेरी माँ मुझको ...

माँ तेरी आँखों से बरसे अमृत की धारा
तेरा प्यार तो लगता है सारी दुनिया से न्यारा
कभी सुख की बहती गंगा कभी करुणा की पहचान लगे
मेरी माँ मुझको ...

मेरे तो होंठों पे है माँ बस नाम तेरा
इन चरणों की मिट्टी में ही बीते जीवन मेरा
मेरी माँ की पवन मूरत मुझे जग में सबसे महान लगे
मेरी माँ मुझको ...

बच्चों के सुख में सोए बच्चों के दुःख में जागे
किसी चीज़ का मोल न कोई माँ की ममता के आगे
कभी पेड़ की ठंडी छाया कभी स्नेह भरी मुस्कान लगे
मेरी माँ मुझको ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image