de ke mujhe wo dard\-e\-jigar bhuul gaye kyaa
- Movie: Dil
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Zafar Khursheed
- Lyricist: Razi-ud-Din Banarsi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Abdul Latif, A M Khan
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
देके मुझे वो दर्द-ए-जिगर भूल गये क्या, भूल गये -२
ज़िक्र यही है शाम-ओ-सहर, भूल गये क्या, भूल गये
देके मुझे वो ...
लहराती हुई ऐ ठण्डी हवा -२
पैग़ाम
पैग़ाम उन्हें तू मेरा सुना -२
कहना
कहना मिलाके मुझसे नज़र
भूल गये क्या, भूल गये
देके मुझे वो दर्द-ए-जिगर भूल गये क्या, भूल गये
कलियों में तबस्सुम (आने लगा) -२
कलियों में तबस्सुम आने लगा
अरमान
अरमान भरा दिल गाने लगा -२
बुल्बुल से
बुल्बुल से कहा गुल ने हँसकर
भूल गये क्या, भूल गये
देके मुझे वो दर्द-ए-जिगर भूल गये क्या, भूल गये
देके मुझे वो ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Abhay Phadnis % Comments: Noor-e-Tarannum Series; October 25, 2002 % Availability: "Rare Gems - Noor Jehan", Vol. 2 - HMV release