de kar hame.n fareb\-e\-wafaa aap Kush rahe.n
- Movie: Saugaat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Jay-Vijay
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
देकर हमें फ़रेब-ए-वफ़ा आप ख़ुश रहें
बरबाद हम हुये भी तो क्या आप ख़ुश रहें
पेश आयें बेरुख़ी से तो ये आप की ख़ुशी
अपनी तो है बस इतनी आप ख़ुश रहें
तर्क-ए-तअल्लुक़ात का सदमा तो है ज़रूर
हम फिर भी कह रहे हैं सदा आप ख़ुश रहें
जिस दिल का चैन आपसे मंसूब था कभी
उस दिल में करके हश्र बपा आप ख़ुश रहें
सदमे दिये 'क़तील' को क्या क्या न आपने
इस पर भी आपका हो भला आप ख़ुश रहें