Browse songs by

de\-de pyaar de

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दे-दे प्यार दे
दे-दे प्यार दे प्यार दे प्यार दे-दे हमें प्यार दे -२
दुनिया वाले कुछ भी समझें हम हैं प्रेम दीवाने
जहाँ भी जाएँ तुझे पुकारें गा के प्रेम तराने
दे-दे प्यार दे ...

आने को तो रोज़ ही आते सूरज-चाँद-सितारे
हो फिर भी अँधेरी है ये दुनिया तू ही राह दिखाए
प्रेम-प्यार-सुख-चैन की वर्षा तेरी नज़र से बरसे
ये दुख-दर्द की आग में भी कोई दिल ना प्यासा तरसे
दे-दे प्यार दे ...

यहाँ दिलों के बीच खड़ी जो वो दीवार गिरा दे
हाँ दिल में सोई-सोई ऐसी प्यार की जोत जगा दे
प्यार हो दिल में तो लगती है सारी दुनिया प्यारी
हम सारी दुनिया के सारी दुनिया हमारी
दे-दे प्यार दे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image