Browse songs by

daulat milii jahaan kii naam\-o\-nishaa.N mile

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दौलत मिली जहान की नाम-ओ-निशाँ मिले
सब कुछ मिला हमें न मगर महरबाँ मिले

हमको ख़ुशी मिली भी तो बस आरीज़ी मिली
लेकिन जो ग़म मिले वो ग़म-ए-जाविदाँ मिले

फिर क्यूँ करे तलाश कोई और आस्ताँ
वो ख़ुशनसीब जिसको तेरा आसताँ मिले

नज़रें तलाश करती रहीं जिनको उम्र भर
'दर्शन' को वो सुकून के लम्हे कहाँ मिले

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image