Browse songs by

dard\-o\-Gam kaa na rahaa naam tere aane se - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दर्द-ओ-ग़म का न रहा नाम तेरे आने से
दिल को क्या आ गया आराम तेरे आने से

शुक्र सद शुक्र के लबरेज़ हुआ ऐ साक़ी
मय-ए-इशरत से मेरा जाम तेरे आने से

सहर-ए-ईद ख़ज़िल जिससे हो ऐ माह-ए-लकाँ
वस्ल की भुली है ये शाम तेरे आने से

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image