dard\-ma.ndo.n kaa jahaa.N me.n aasaraa koii nahii.n
- Movie: Veena
- Singer(s): Amirbai
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Swami Ramanand
- Actors/Actresses: Rahman, Yaqub, Leela Mishra, Sulochana Chaterjee, Veera, Hemawati, Giradhari
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दर्दमंदों का जहाँ में आसरा कोई नहीं
बेवफ़ा सारा ज़माना बावफ़ा कोई नहीं
बेवफ़ा सारा ज़माना
रोके आँखें पूछती हैं मेरे दिल से बार बार
इब्तिदा रोने की है, क्या इंतिहा कोई नहीं?
इब्तिदा रोने की है, क्या
जब उमीदों ने ये पूछा अब तुम्हारा कौन है
आरज़ूओं ने तड़प कर यूँ कहा कोई नहीं
आरज़ूओं ने तड़प कर
क्या कहें किससे कहें क्यूँकर कहें कैसे कहें
सुननेवाला दास्तान-ए-दर्द का कोई नहीं
दर्दमंदों का जहाँ में
Comments/Credits:
% Date: 18 november 2002 % Credits: U.V. Ravindra (UVR) % Comments: Based on Bageshri. % Features stunning use of piano.