dard\-e\-jigar Thahar zaraa dam to mujhe
- Movie: Aurat
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Premnath, Ulhas, Beena Roy, Purnima
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दर्द-ए-जिगर ठहर ज़रा -२
दम तो मुझे लेने दे -२
जिसने मिटाया है मुझे
उसको दुआ देने दे -२
दर्द-ए-जिगर ठहर ज़रा
दिल की लगी क्या है जान लूँ तो बहूत अच्छा हो
मैं जो घुट-घुट के जान दूँ तो बहूत अच्छा हो -२
कल जहाँ बसाया था -२
आज मिटा लेने दे -२
दर्द-ए-जिगर ठहर ज़रा
मेरी बरबाद मोहब्बत
ना कर किसी से गिला -२
वफ़ा का इस जहाँ में है तो बस यही है सिला -२
हो यही है सिला
ऐ मेरी लगी तू मुझे -२
अपनी सज़ा लेने दे -२
दर्द-ए-जिगर ठहर ज़रा
बुत ना जगे मेरी मायूस सदा लौट आई
लिपट के मुझसे रो रही है मेरी तनहाई -२
कब तलक़ जले ये शमा -२
अब तो बुझा लेने दे -२
दर्द-ए-जिगर ठहर ज़रा -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)