dar pe aa_e hai.n qasam le
- Movie: Love In Simla
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Iqbal Qureshi
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sadhana, Joy Mukherjee, Kishor Sahu, Shobhna Samarth, Azra
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दर पे आए हैं क़सम ले
दिल हथेली पर है सुन ले
हम न जाएंगे
ज़िन्दगी में तो किसी से प्यार करना था ज़रूर -२
मर गए हम आप पर वैसे भी मरना था ज़रूर
हाँ जी मरना था ज़रूर
जान लब पर है कसम ले साँस जब तक है सुन ले हम न जाएंगे
दर पे आए हैं ...
यूँ न ठोकर मारिए कि टूट जाएगा ये दिल -२
आप पछताएंगे फिर न हाथ आएगा ये दिल -२
ले इसी दिल की क़सम ले ख़ाक़ हो कर तू भी सुन ले हम न जाएंगे
दर पे आए हैं ...
मयक़दा भी राह में था तोड़ आए हैं उसे -२
जाम अपने हाथ में था छोड़ आए हैं उसे -२
तेरे प्यासे हैं क़सम ले दूर से आए हैं सुन ले हम न जाएंगे
दर पे आए हैं ...
Comments/Credits:
% Comments: First film of Iqbal Qureshi, Joy Mukherji and Sadhana
