dar bhii thaa ... tumase hii ghar ghar kahalaayaa
- Movie: Bhabhi ki Chudiyan
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Sudhir Phadke
- Lyricist: Narendra Sharma
- Actors/Actresses: Dharmendra, Meena Kumari
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दर भी था थीं दीवारें भी
तुमसे ही घर घर कहलाया
सूना मंदिर था मन मेरा बुझा दीप था जीवन मेरा
प्रतिमा के पावन चरणों में मैं दीपक बनकर मुस्काया
तुमसे ही घर घर ...
देवालय बन गया सुहावना माँ तुमसे मेरा घर-आँगन
आँचल की ममता माया में पाई पाई सुख की शीतल छाया
तुमसे ही घर घर ...
कैसे हो गुणगान तुम्हारा जो कुछ भी है वरदान तुम्हारा
तुमने ही मेरे जीवन के सपनों को सच कर दिखलाया
तुमसे ही घर घर ...
आँखें मेरी ज्योति तुम्हारी रह न गईं राहें अंधियारी
रहने दो मेरे माथे पर माँ तुमने जो हाथ बढ़ाया
तुमसे ही घर घर ...