Da.nke kii choT par kahataa huu.N mai.n
- Movie: Girls School
- Singer(s): Shamshad Begum, C Ramchandra
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Shashikala, Sajjan, Geeta Bali, Sohan
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
डंके की चोट पर कहता हूं मैं
सुनते जाओ जी लाला
सच्चे का है बोलबाला जगत में
झूठे का है मूँह काला
बड़ी बड़ी डींगे जो हांक रहे थे
उनके होठों पे लग गया ताला
कल तक दीवाली मनाते थे जो
देखो निकला है उनका दिवाला
अजी सच्चे का है बोलबाला ...
छिप छिप के छुरियाँ चलाने वालो
कब तक मनाओगे खैर
ईश्वर की दुनिया में देर है भैया
लेकिन नहीं अंधेर
दुसरों के लिये मत खोदो कुवा
किसी का भी इससे भला ना हुआ
अरे हम सब के उपर जो मालिक खड़ा है
वो है हज़ार हाथवाला
अजी सच्चे का है बोलबाला ...
जीत ना सकेगा कोई अब हमसे बाज़ी
मियाँ बीबी राजी तो क्या करेगा काज़ी
चुल्लु भर पानी में डूब मरो भैया
कहता है ये गाड़ीवाला
छोटे छोटे बादलो, तुम क्या छुपाओगे
चन्दा का उजियाला
अजी सच्चे का है बोलबाला ...
Comments/Credits:
% Date: 20 January 2004 % Comments: Geetanjali Series % Girls School: Dir - Amiya Chakravarty