Browse songs by

Damaruu baaje

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


डमरू बाजे ये हे
डमरू बाजे डमरू बाजे डमरू बाजे ये हे
बाजे धमक धमक धम
हम तुम नाचे झूम के नाचे ये हे
नाचे थिरक थिरक थिर्र
थिरक थिरक
सन सनन सनन
तलवार की गूँज में पायल छनके छन
छनक छननन नन
डमरू बाजे ये हे ...
ताक चिकी चिकी दुम

जिस मिट्टी में हैं वफ़ाएं उस मिट्टी के लाल हैं
नाज़ है हम को ओय होय
दुश्मन को जो जड़ से उखाड़े ऐसी हवा के यार हैं हम
नाज़ है हम को हो हो हो हो हो
सीना है उस पर्वत जैसा
सीना हमारा है पर्वत के जैसा
जिस के साये में हैं हम
सागर सा गहरा है दिल
सागर सा गहरा है दिल ये हमारा
हैं अग्नि के पुजारी हम
सन सनन सनन
तलवार की गूँज ...

हो ऐ साहिब जी तू ही मालिक तू ही तो सरकार है
प्यार है तुम से ओय होय
जान लेना चीज़ है क्या जां देने को तैयार हैं
प्यार है तुम से ओ हो हो हो हो
तेरे पैरों की मिट्टी भी
हाँ तेरे पैरों की मिट्टी भी यारा
अपने माथे का चंदन है
तुझ को देखें तो लगता है
जब तुझ को देखें तो लगता है ऐसे
जैसे शिव के दर्शन हैं
डमरू बाजे ये हे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image