Browse songs by

Dagamag Dagamag Dole nayyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


डगमग डगमग डोले नैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया

चंचल चित को मोह ने घेरा
पग पग पर है पाप का डेरा
लाज रखो जो लाज रखैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया

छाया चारों ओर अंधेरा
तुम बिन कौन सहारा मेरा
हाथ पकड़ के बंसी बजैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया

भक्तों ने तुम को मनाया भजन से
मैं तो रिझाऊँ तुम्हे अँसुवन से
गिरतों को पाँव उठाओ कन्हैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Jan 10, 2001
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image