Dagamag Dagamag Dole nayyaa
- Movie: Jogan
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

डगमग डगमग डोले नैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
चंचल चित को मोह ने घेरा
पग पग पर है पाप का डेरा
लाज रखो जो लाज रखैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
छाया चारों ओर अंधेरा
तुम बिन कौन सहारा मेरा
हाथ पकड़ के बंसी बजैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
भक्तों ने तुम को मनाया भजन से
मैं तो रिझाऊँ तुम्हे अँसुवन से
गिरतों को पाँव उठाओ कन्हैया
पार लगाओ तो जानू खेवैया
Comments/Credits:
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta % Date: Jan 10, 2001
