Browse songs by

Dafalii vaale Dafalii bajaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : डफ़ली वाले डफ़ली बजा
मेरे घुँघरू बुलाते हैं आ
मैं नाचूँ तू नचा
डफ़ली वाले ...

तेरे बिन मैं क्या मेरे बिन तू क्या इक दूजे बिन हम अकेले
दोनों के मन से मन के मिलन से लगते हैं सरगम के मेले ( हाय ) -३
तू तोड़े के जोड़े तू रखे के छोड़े ये दिल किया तेरे हवाले
डफ़ली वाले ...

र : तेरी छम-छम से मेरी डम-डम से क्या रंग छाने लगा है
ल : आँखों के रस्ते तू हँसते-हँसते -२
दिल में समाने लगा है ( हाय ) -३
र : ( उन्हें भी बुलाओ ) -२ उन्हें भी दिखाओ कहाँ हैं ये दुनिया वाले
ल : डफ़ली वाले ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image