##daddy## jii merii ##mummy## ko sataanaa nahii.n achchhaa
- Movie: Sagai
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Premnath, Cukoo, Yaqub, Rehana, Gope, Vijayalaxmi, Heeralal
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

daddyyजी हो daddyyजी
daddyyजी
मेरी mummyको सताना नहीं अच्छा -२
सताना रुलाना जलाना नहीं अच्छा
हो daddyyजी
मेरी mummyको सताना नहीं अच्छा -२
दिन भर में तुम पी जाते हो cigaretteके दो tin
कभी रसोई में भी देखो बरतन हैं कुल तीन
देखो जी
घर को आग लगाना नहीं अच्छा -२
सताना रुलाना ...
सुबह सवेरे आठ बजे तुम घर से दफ़तर जाते
श्याम को छुट्टी होती है घर आधी रात को आते
देखो जी
इतनी देर से आना नहीं अच्छा -२
सताना रुलाना ...
बीवी घर में चुल्हा फूंके नन्हा शोर मचाये
बाप हमारा बाप रे बाप clubमें नाचे गाये
देखो जी
बीवी बच्चों को भुलाना नहीं अच्छा -२
सताना रुलाना ...
Comments/Credits:
% Transliterator:Aashish Thakker % Date:10 October 2001
