Daalo khaaq ... o jii o ##hero## bolo jii ##zero##
- Movie: Raam Lakhan
- Singer(s): Alisha Chinoy, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Jackie Shroff, Madhuri Dixit, Dimple Kapadia
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
डालो खाक़ सभी बातों पे दिल से दिल टकराने दो
ओ जी ओ heroबोलो जी zero hero mister zero
नाम बड़े हैं ये मुश्किल
तुम में कोई आशिक़ हो तो मैं दे देती उसको दिल
मेरे नाम के चर्चे हैं शहर में सभी हसीनों में
जाने कौन है लेकिन एक दीवाना है हम तीनों में
दीवाना है इन तीनों में ओह लो
एक नहीं है दीवाना इस महफ़िल में दीवाने दो
ओ जी ओ hero...
करते हैं सब मुझे सलाम दस कोस में
मैं शोला हूँ मैं बिजली हूँ मैं आशिक़ हूँ मैं सागर हूँ
मैं तूफ़ां हूँ मैं जादू हूँ मैं आशिक़ हूँ मैं zeroहूँ
नहीं नहीं हे हाथ मिलाओ इसी बात पर
हो अब ये गुस्सा जाने दो
my name isलखन